Om Prakash Tiwari

सीएए 

बेमतलब फैला रहे सीएए का खौफ, 
जैसे दगने जा रही ‘एक वर्ग’ पर तोप। 

उलट-पलट 

हरियाणा में हो गया उलट-पलट का खेल,
नए खेल में चल पड़ी नायब सिंह की रेल।

बाहरी प्रत्याशी 

अपने ही गोदाम में भरि बाहर का माल,
ममता दीदी ‘बाहरी’ पर खुद करें बवाल।

खंड-खंड इंडी

गठबंधन ‘इंडी’ गजब रहा आज फल फूल,
बना रहे हैं लोग सब इक – दूजे को ‘फूल’।

टुकड़ा-टुकड़ा

टुकड़ा-टुकड़ा जोड़कर हमको दिए पटेल, 
समझ रहे हैं आज के नेता इसको खेल। 

दो बूढ़ों की जंग 

अमरीका में देखिए दो बूढ़ों की जंग, 
वोट पड़ेंगे जब वहां खूब जमेगा रंग। 

बदलता कश्मीर 

भाता जिनको है नहीं चहक रहा कश्मीर,
उनके ही सिर हो रही बड़ी आजकल पीर।

जोड़ – घटाव 

सारे दल में आजकल जारी जोड़-घटाव,
कोई जोड़ता सेर भर कोई घटाए पाव।

परिवारवाद

मोदी ने तो देश को बना लिया परिवार,
कैसे इस परिवार से लड़ पाओगे यार !

शहबाज शरीफ

सत्ता पाकर भी गए हार मियां शहबाज,
फौजी शासन है बना वहां कोढ़ में खाज।