About Me

मेरा परिचय - ओमप्रकाश तिवारी

मैं हिंदी का पत्रकार हूँ। पिछले 39 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। दो ख्यातनाम साप्ताहिक पत्रों – ‘पांचजन्य’ एवं ‘ब्लिट्ज’ के बाद अब देश के अग्रणी दैनिक समाचार पत्र ‘दैनिक जागरण’ के मुंबई ब्यूरो प्रमुख के रूप में कार्यरत हूँ। 2007 के गुजरात विधानसभा चुनाव तक गुजरात, उसके बाद गोवा एवं कर्नाटक की भी विशेष कवरेज करता रहा हूँ। हिंदी गजलों, छंदों और नवगीतों के अलावा अवधी व्यंग्य में भी हाथ आजमाता रहता हूँ। नवगीत के दो संग्रह – ‘खिड़कियाँ खोलो’ एवं ‘माफ करना कौस्तुभ’  प्रकाशित हो चुके हैं। ‘खिड़कियाँ खोलो’ को महाराष्ट्र सरकार का ‘संत नामदेव सम्मान’ प्राप्त हो चुका है। महाराष्ट्र सरकार का ही ‘साने गुरु जी जीवन गौरव सम्मान’ भी प्राप्त हो चुका है। दैनिक जागरण में पिछले कई वर्षों से कुंडलिया छंद में दैनिक व्यंग्य स्तंभ 'जनपथ'  प्रकाशित हो रहा है। इस स्तंभ के लिए प्रतापगढ़ के सांगीपुर साहित्य मंडल द्वारा सम्मानित किया जा चुका है। 2014 में उत्तर प्रदेश के विकास पर एक पुस्तक ‘दृष्टि-एक खाका उत्तम प्रदेश का’ भी प्रकाशित हो चुकी है। इस वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री पर पाठकों के विचारों, सवालों एवं सुझावों का इंतजार रहेगा। किंतु किसी भी सामग्री का पुनर्प्रसारण या पुनर्प्रकाशन प्रतिबंधित है। ऐसा करने से पूर्व मेरी अनुमति लेना आवश्यक है।

SUBSCRIBE TO NEWSLETTER

Latest News & Updates

NEWSLETTER SUBSCRIBE