राम विरोधी

कहने दो जो कह रहे उलटी-सीधी बात,
वे तो अपने साथ ही आज कर रहे घात।
आज कर रहे घात न मंदिर जिन्हें सुहाता,
चार महीने बाद वही पीटेंगे माथा।
राम हमारे आय रहे निज गृह में रहने,
कहने दो जो राम विरोधी निकले कहने !

– ओमप्रकाश तिवारी